गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Investigation started on e-mail threatening bomb blasts in Mumbai, police formed special team
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 6 जनवरी 2024 (20:54 IST)

Maharashtra : मुंबई में बम धमाकों की धमकी वाले E-mail की जांच शुरू, पुलिस ने बनाई Special Team

Maharashtra : मुंबई में बम धमाकों की धमकी वाले E-mail की जांच शुरू, पुलिस ने बनाई Special Team - Investigation started on e-mail threatening bomb blasts in Mumbai, police formed special team
Maharashtra  News update : मुंबई पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर बम विस्फोट की अफवाह वाले ईमेल (E-mail) की जांच के लिए एक विशेष टीम (Special Team) का गठन किया है।  कोलाबा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि टीम ‘इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (आईपी) पते से ई-मेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि मेल एक ही ईमेल आईडी से भेजे गए थे और भेजने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
 
कोलाबा में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय के प्रबंधन को एक ईमेल मिलने के बाद शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें कहा गया था कि संग्रहालय, वर्ली में नेहरू विज्ञान केंद्र और मध्य मुंबई में चिड़ियाघर सहित आठ से अधिक स्थानों पर बम लगाए गए हैं। ईमेल में नामित अन्य संस्थानों को भी यही धमकी मिली।
 
अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने दक्षिण मुंबई में स्थित संग्रहालय की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Gyanvapi Case : ASI की याचिका स्वीकार, 24 जनवरी तक टली सर्वे रिपोर्ट