मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Innocent girl trapped in lift in Lucknow
Written By
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (10:10 IST)

UP के लखनऊ में लिफ्ट में फंसी मासूम, रो-रोकर मदद की लगाती रही गुहार

UP के लखनऊ में लिफ्ट में फंसी मासूम, रो-रोकर मदद की लगाती रही गुहार - Innocent girl trapped in lift in Lucknow
Lucknow News : उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ के अपार्टमेंट में एक बच्ची 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। वह लगातार रो-रोकर बचाने की गुहार लगाती रही। बच्ची को यह बात मालूम थी कि लिफ्ट में कैमरा है। लिफ्ट में बच्ची के फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, लखनऊ के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में एक बच्ची 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही। लिफ्ट में फंसने के बाद बच्ची घबरा गई। बिजली गुल होने के कारण वह लिफ्ट में फंस गई। लिफ्ट में बच्ची के फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस बीच लिफ्ट में फंसी बच्‍ची का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बच्‍ची कभी दरवाजा खोलने की कोशिश करती तो कभी कैमरे में देखकर स्‍वयं को बचाने की गुहार लगाती। हालां‍कि ऑटोमेटिक सिस्टम से 20 मिनट बाद यह बच्ची लिफ्ट से बाहर निकल सकी। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मुश्किल में संजय सिंह, भाजपा ने मनीष सिसोदिया संग जारी किया पोस्टर, लिखा 2 कैदी