मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. शीना बोरा हत्‍याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी का बड़ा खुलासा, कोर्ट में किया यह दावा...
Written By
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2020 (16:54 IST)

शीना बोरा हत्‍याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी का बड़ा खुलासा, कोर्ट में किया यह दावा...

Sheena Bora murder case | शीना बोरा हत्‍याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी का बड़ा खुलासा, कोर्ट में किया यह दावा...
मुंबई। बहुचर्चित शीना बोरा हत्‍याकांड मामले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में जमानत याचिका पर चल रही सुनवाई के दौरान आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने एक खुलासा किया है। इंद्राणी ने कहा कि शीना की हत्या का जो समय बताया गया है उसके 6 महीने बाद तक वह अपने मंगेतर राहुल मुखर्जी के साथ रही थी। इंद्राणी ने कॉल डेटा रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि दोनों के बीच टेक्सट मैसेज से बात की जाती रही।

खबरों के मुताबिक, शीना बोरा हत्‍याकांड मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया कि 24 अप्रैल 2012 को शीना की हत्‍या की जो बात कही गई है, उसके 6 महीने बाद तक वह जिंदा थी।

इंद्राणी ने कहा कि अगस्त 2015 में उसकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद पीटर मुखर्जी ने अपने बेटों राहुल और रबिन के अकाउंट में 6 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे।

सीबीआई कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान इंद्राणी ने कोर्ट में 3 दिनों तक राहुल और शीना के बीच हुई बातचीत पढ़कर सुनाई। इंद्राणी ने कोर्ट में कहा कि उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है।