शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Impact of cyclone Mandus, rain in Tamil Nadu, schools closed in many districts
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 दिसंबर 2022 (12:32 IST)

'मैंडूस' का असर, तमिलनाडु में बारिश, कई जिलों में स्कूल बंद

'मैंडूस' का असर, तमिलनाडु में बारिश, कई जिलों में स्कूल बंद - Impact of cyclone Mandus, rain in Tamil Nadu, schools closed in many districts
चेन्नई। चेन्नई और तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 13 दिसंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान और कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना के कारण 15 दिसंबर तक और बारिश की भविष्यवाणी की।

कांचीपुरम जिले के अलावा तिरुवल्लुर और उथुकोट्टई तालुक सहित कुछ क्षेत्रों के स्कूलों ने पूर्वानुमान के आधार पर सोमवार को अवकाश घोषित किया। ममल्लापुरम में चक्रवात मैंडूस के तटीय क्षेत्र से टकराने के दौरान गिरे पेड़ों के हिस्सों को निकाय अधिकारियों द्वारा साफ किया जा रहा है।

आईएमडी के अनुसार, उत्तरी तमिलनाडु के बाहरी इलाकों और इससे सटे दक्षिण कर्नाटक के इलाकों तथा उत्तरी केरल के तटीय इलाके में एक चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 13 दिसंबर के आसपास क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है, जिसके बाद में भारतीय तट से दूर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कहा कि आज तमिलनाडु में और केरल तथा माहे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इस क्षेत्र में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
ठाणे में अवैध डांस बार पर पुलिस का छापा, 53 लोगों को लिया हिरासत में