मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IAS woman, mining mafia
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (21:15 IST)

महिला आईएएस से खनन माफिया की अभद्रता, हथियार लहराए...(वीडियो)

IAS woman
छतरपुर। महिला आईएएस के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। यहां खनन माफियाओं पर कार्यवाही करते समय दबंग खनन माफिया अवैध उत्खनन करने वाले अर्जुन सिंग टुरया ने अभद्रता कर दी है। जानकारी के अनुसार आईएस सोनिया मीणा  (एसडीएम, राजनगर) अवैध खनन माफियाओं के साथ मुहिम चला रही हैं। 
इसके चलते उन्होने बालू का अवैध भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की। यहां अवैध उत्खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर पर कार्यवाही करते हुए एक आराक्षक को ठाणे ले जाने को कहा तो ट्रैक्टर मालिक और खनन माफिया मौके पर आ गए। यहां अपना ट्रैक्टर छुड़ा कर ले जाने लगे तब उपस्थित आरक्षक नरेशसिंह चौहान से गालीगलौच करने लगे जब एसडीएम ने मामले में हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी अभद्रता कर अपशब्द कहे साथ ही अपना लाइसेंसी हथियार लहराने लगा और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
 
तत्पश्चात सोनिया मीणा बमीठा थाने पहुंचकर मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाई, जिससे आला अधिकारी थाणे पहुंच गए, वहीं सोनिया मीणा ने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अर्जुन सिंह अपराधी प्रवृत्ति का है और इलाके में दहशत व्याप्त है। साथ ही अवैध उत्खनन करता है। 
ये भी पढ़ें
‘रईस’पर प्रतिबंध को लेकर क्या बोली पाकिस्तान की जनता