• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Raees, Shah Rukh Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (21:44 IST)

‘रईस’पर प्रतिबंध को लेकर क्या बोली पाकिस्तान की जनता

‘रईस’पर प्रतिबंध को लेकर क्या बोली पाकिस्तान की जनता - Raees, Shah Rukh Khan
कराची। शाहरुख खान और माहिरा खान अभिनीत ‘रईस’ के पाकिस्तान में रिलीज पर लगी रोक को लेकर पाकिस्तानी सिने प्रशंसकों, आलोचकों और फिल्म उद्योग से संबंधित दूसरे लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान के कुछ सिनेमा प्रशंसकों और आलोचकों ने केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड की ओर से ‘रईस’ पर लगाई गई पाबंदी की आलोचना की, हालांकि कई लोगों ने इस प्रतिबंध का समर्थन किया है। सरकार की अनुमति मिलने के बाद भारतीय फिल्में ‘काबिल’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुईं।
 
जानेमाने फिल्म आलोचक उमैर अलवी ने कहा कि यह पाबंदी शाहरुख खान और माहिरा खान के प्रशंसकों के लिए निराशा है। सोशल मीडिया पर कई फिल्म प्रशसकों ने भी ‘रईस’ पर लगी पाबंदी का विरोध किया। सेंसर बोर्ड के प्रमुख मुबस्शर हसन ने  कहा कि पूरी चर्चा के बाद ‘रईस’ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया।
 
उन्होंने कहा कि ‘यह आम सहमति थी कि फिल्म इस्लाम और मुस्लिम विरोधी है तथा इसमें मुसलमानों को नकारात्मक ढंग से दिखाया गया है।' सिनेपैक्स के महाप्रबंधक (मार्केटिंग) ने कहा कि सेंसर बोर्ड के फैसले से उनको कोई समस्या नहीं है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
नकली दवाओं में सबसे ज्यादा बेची जाती है एंटी बायोटिक