• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hyderabad news in Hindi
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 31 अगस्त 2016 (11:10 IST)

हैदराबाद में सड़क हादसे में 8 की मौत

Hyderabad news in Hindi
हैदराबाद। शहर के बाहरी इलाके में मेदाचल स्थित टोल गेट के समीप हुए सड़क हादसे में 8 लोग मारे गए जबकि 1 अन्य घायल हो गया।
 
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बीती रात हुआ। हादसे में कार ने एक खड़े हुए वाहन में टक्कर मार दी और तेज गति से आता एक अन्य वाहन भी कार से पीछे से जा टकराया। इसके परिणामस्वरूप कार दोनों वाहनों के बीच में आकर बुरी तरह पिचक गई और उसमें बैठे 8 लोग मारे गए। 
 
मेदाचल पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एस. राजशेखर रेड्डी ने यह जानकारी देते बताया कि हादसे में 1 व्यक्ति घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार मारे गए लोग 20 से 30 साल की उम्र के थे और वे तेलंगाना के मेडक जिले के सदाशिवपेट के रहने वाले थे। 
 
पुलिस ने बताया कि वे कोमपल्ली में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मामले की जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी चुनाव : मुकाबले में लौटे ट्रंप, कम हुई हिलेरी की बढ़त