गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hotel organise competition to eat chicken biryani and get 1 lakh cash as reward
Written By
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2024 (18:29 IST)

चिकन बिरयानी खाओ, 1 लाख रुपए का इनाम पाओ, कोयंबटूर में अनोखी प्रतियोगिता

Chicken Biryani Coimbatore
कोयंबटूर के बोचे फूड एक्सप्रेस ट्रेन होटल में रखी गई। यह होटल हाल में ही कोयंबटूर रेलवे स्टेशन के कैंपस में खुला है। इसमें चिकन बिरयानी खाने पर लाखों रुपए का इनाम रखा गया। प्रतियोगिता में यह शर्त रखी गई कि 30 मिनट के अंदर चिकन बिरयानी की 6 प्लेट खाने वालों को 1 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई थी।
4 प्लेट खाने पर होटल वाले 50 हजार रुपए इनाम के तौर पर दे रहे थे और 3 प्लेट खाने वालों के लिए इनाम में 25 हजार रुपए देने की बात कही गई थी।
प्रतियोगिता के बारे में सुनते ही होटल में बिरयानी खाने के लिए लोगों का हुजूम जुट पड़ा। होटल में खाने वालों की इतनी भीड़ लग गई कि वहां पांव रखने की भी जगह नहीं बची। केरल और कोयंबटूर से हजारों की संख्या में बिरयानी खाने के शौकीन होटल में पहुंच गए।
ये भी पढ़ें
लखीमपुर में बाघ का आतंक, 4 लोगों पर किया हमला, ड्रोन से निगरानी