मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hospital bill of Jayalalithaa
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (09:46 IST)

जयललिता का अस्पताल बिल 44.56 लाख रुपए अब भी बकाया

जयललिता का अस्पताल बिल 44.56 लाख रुपए अब भी बकाया - Hospital bill of Jayalalithaa
चेन्नई। दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता का 2016 में अपोलो अस्पताल में 75 दिन तक चले उपचार का खर्च 6.85 करोड़ रुपए आया था। उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे एक पैनल को हाल ही में यह जानकारी दी गई जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।


एक पृष्ठ के सारांश में बताया गया है कि कुल बिल छह करोड़ और 85 लाख रुपए है और 44.56 लाख रुपया बकाया है। पांच दिसंबर 2016 को जयललिता की मौत के कुछ महीनों के बाद 15 जून 2017 को सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक द्वारा छह करोड़ रुपए का भुगतान दिखाया गया है।

13 अक्टूबर 2016 को अस्‍पताल को 41.13 लाख रुपए दिए जाने का उल्लेख है। हालांकि इसमें यह उल्लेख नहीं है कि इस राशि का भुगतान किसने किया।
ये भी पढ़ें
इसरो करेगा जीसैट-7ए लांच, इंटरनेट की रफ्तार होगी तेज, सिर्फ 2 मिनट में जानिए आपको क्या मिलेगा लाभ...