• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hindu organization performed lath puja for Valentine's Day week
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (15:20 IST)

वैलेंटाइन वीक में प्रेमी जोड़ों की खैर नहीं, हिन्दू संगठन ने लठ पूजा कर दिया अल्टीमेटम

वैलेंटाइन वीक में प्रेमी जोड़ों की खैर नहीं, हिन्दू संगठन ने लठ पूजा कर दिया अल्टीमेटम - Hindu organization performed lath puja for Valentine's Day week
पश्चिमी उत्तरप्रदेश में वैलेंटाइन डे वीक पर पर प्रेम करने वालों की खैर नही है, क्योंकि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने वैलेंटाइन वीक बनाने वालों के लिए अब लठ पूजन कर लिया है। जो भी प्रेमी जोड़े होटल व पार्को में जाकर अपने प्रेम का इजहार करेंगे, उनकी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा लठ लेकर 'मजम्मत' करेगा।
 
बेचारे लव बर्ड्स परेशान हैं कि वे कहां जाएं और क्या करें? हिन्दू संगठन ने इन्हें चेतावनी भी दी है कि वे समाज को गंदा न करें, वरना लठ पूजन के बाद लठों पर तेल लगना शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन डे को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने एक धर्मशाला में लठ पूजन का कार्यक्रम किया।
 
यह कार्यक्रम उन प्रेमी युगलों के लिए अल्टीमेटम है, जो विदेशी सभ्यता में रंगकर वैलेंटाइन डे मनाने की तैयारी में हैं। इस संगठन ने कहा है कि कोई भी विधर्मी या लव बर्ड्स शहर में अश्लील हरकत करता नजर आएगा तो उसका 'स्वागत' तेल लगी लाठियां करेंगी।
 
अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी का कहना है कि क्रिश्चियन पद्धति को अपनाकर कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने का काम करते हैं, जो कभी भी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं इस हिन्दू संगठन ने सभी होटल व रेस्टॉरेंट मालिकों से अपील की है कि वे इन चीजों से बचें। वैलेंटाइन डे, किस डे, रोज डे और टेडी बेयर डे- 1 सप्ताह वे इस कार्यक्रम की आड़ में अश्लील हरकतें करते हैं।
 
रोज डे चला गया, प्रपोज डे आज है, ऐसे में लव कपल डर के मारे पार्क और होटल की तरफ रुख करने से कतरा रहे हैं। वैलेंटाइन डे की खुमारी को ये प्रेमी जोड़े कब तक इंज्वॉय नहीं कर पाते हैं, यह तो समय ही बताएगा। वहीं प्रश्न उठता है कि लव कपल पर इस तरह का अंकुश लगाना या उन्हें लाठियों का भय दिखाना कितना उचित या अनुचित है?
 
Edited by: Ravindra Gupta