शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Himachal Pradesh, SC, ST Act, Rajput, Maha Panchayat
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (21:37 IST)

हिमाचल में SC/ST एक्ट के विरोध में राजपूतों की महापंचायत, एक्ट को बताया काला कानून

हिमाचल में SC/ST एक्ट के विरोध में राजपूतों की महापंचायत, एक्ट को बताया काला कानून - Himachal Pradesh, SC, ST Act, Rajput, Maha Panchayat
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के दुर्गम क्षेत्र शिलाई में राजपूतों ने SC/ST एक्ट के विरोध महापंचायत का आयोजन किया और इस एक्ट को काला कानून बताया। 
 
 
महापंचायत में सिरमौर जिले की 5 विधानसभाओं से सवर्ण जाति के हजारों लोगों ने भाग लिया। राजपूत सभा ने एक्ट के विरोध में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और केंद्र और प्रदेश सरकार के नाम एसडीएम शिलाई को ज्ञापन सौंपा। 
 
महापंचायत में उपस्थित लोगों ने एक्ट को सवर्णों पर जबरन थोपा गया काला कानून बताया। साथ यहां मौजूद लोगों ने कहा कि इस एक्ट की आड़ में झूठे मुकदमे दर्ज कर सवर्णों को बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है। 
 
इसके साथ ही लोगों ने कहा कि आरक्षण जातीय आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर होना चाहिए। महापंचायत ने काला कानून वापस न लेने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।