रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rahul Gandhi Road Show in Bhopal
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : रविवार, 16 सितम्बर 2018 (22:33 IST)

राहुल गांधी के रोड-शो पर एससी-एसटी एक्ट के विरोध का साया! सुरक्षा के तगड़े इंतजाम...

Rahul Gandhi
भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भोपाल में होने वाला रोड-शो पुलिस के सामने किसी चुनौती से कम नहीं है। जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त राहुल गांधी के रोड-शो में जहां पूरे प्रदेश से आए कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे। 
 
राहुल का रोड शो ऐसे समय है रहा है, जब पूरे प्रदेश में एससी एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण समाज के लोग सड़क पर उतरकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में राहुल के रोड-शो को लेकर पुलिस की चुनौती बढ़ गई है। रविवार को पुलिस ने सुरक्षा इंतजामों का रिहर्सल किया। 
 
रोड-शो के लिए पुलिस का प्लान : राहुल के रोड-शो को लेकर भोपाल पुलिस ने एक प्लान तैयार किया है। रोड शो को देखते हुए पुलिस ने कई रूटों पर डायवर्शन प्लान जारी किया है। राहुल के रोड-शो शुरू होने वाले स्थान लालघाटी से लेकर रैली स्थल तक के लगभग 12 किलोमीटर तक के रास्ते में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
शादी में उपहार में मिला 'पेट्रोल', खुश हुआ दूल्हा