सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. petrol
Written By
Last Updated :कुड्डलूर , सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (00:35 IST)

शादी में उपहार में मिला 'पेट्रोल', खुश हुआ दूल्हा

petrol
कुड्डलूर। पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दामों से देश में हाहाकार मचा हुआ है। एक अनोखे घटनाक्रम में दूल्हे को उसके दोस्तों ने विवाह समारोह में पांच लीटर पेट्रोल उपहार स्वरूप दिया।
 
तमिल टीवी चैनल ‘पुथिया तलाईमुरई’ की खबर के अनुसार यहां विवाह समारोह के दौरान जब नवदंपती मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी दूल्हे के दोस्त पांच लीटर पेट्रोल की केन लेकर वहां पहुंच गए। चारों तरफ ठहाकों के बीच दूल्हे ने इस उपहार को स्वीकार किया।
 
चैनल ने इस घटना का 39 सैकंड का वीडियो दिखाया। दूल्हे के दोस्तों ने कहा कि इतना महंगा पेट्रोल उपहार के रूप में जरूरत की वस्तु बन गया है। तमिलनाडु में पेट्रोल के दाम 85.15 रुपए प्रति लीटर हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुस्से में पुलिस से भिड़ गए भाजपा नेता, वाइरल हुआ वीडियो