• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (13:00 IST)

भारी बारिश से तेलंगाना बेहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारी बारिश से तेलंगाना बेहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी - Heavy rain in Telangana
हैदराबाद। तेलंगाना में भारी बारिश से राजधानी हैदराबाद समेत राज्य के अनेक हिस्से प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने बारिश से प्रभावित लोगों को आवश्यक राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को राज्य के सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष बनाने के आदेश जारी किए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट में तेलंगाना के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। 
 
सेना की एक टीम ने भी शुक्रवार को बारिश से रंगारेड्डी जिले के अलवल में प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय से बीती देर रात जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 60 सदस्यों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इसमें कहा गया है कि सेना के जवानों को भी जरूरत के समय तैयार रहने के लिए कहा गया है। 
 
हैदराबाद के कुछ निचले इलाके अभी भी शहर से कटे हुए हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और कुछ गैरसरकारी संस्थाएं इन इलाकों के प्रभावित लोगों को दूध एवं अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बारिश के बाद फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
 
जीएचएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने शनिवार सुबह जीएचएमसी के आयुक्त जनार्दन रेड्डी से मुलाकात की और बताया कि सेना के जवान किसी भी स्थिति में बुलाए जाने पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैयार हैं।
 
रंगारेड्डी, खम्मम, वारंगल और मेडक जिला प्रशासन के अलावा जीएचएमसी ने भी सभी शिक्षण संस्थानों में शनिवार का अवकाश घोषित कर दिया है। तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि उसने निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए 2 हेलीकॉप्टरों को भी तैयार रखा है।
 
मेडक जिले में शुक्रवार को भारी बारिश से हुई अलग-अलग घटनाओं में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! शहीद के अंतिम संस्कार के लिए कर्ज