• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy devastation in Himachal Pradesh due to rain and landslides in the mountains
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 जुलाई 2021 (15:44 IST)

पहाड़ों में बारिश और भूस्खलन का कहर, हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही

पहाड़ों में बारिश और भूस्खलन का कहर, हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही - Heavy devastation in Himachal Pradesh due to rain and landslides in the mountains
पिछले कई समय से हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है, जिससे राज्य के विभिन्न इलाकों में अभी भी भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आई हैं। लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां से वहां भागते हुए नजर आए। पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलधार बारिश और भूस्‍खलन की घटनाओं ने भारी त‍बाही मचाई है।

भूस्खलन के कारण हिमाचल के एक नेशनल हाइवे पर पूरा का पूरा पहाड़ ही नीचे आ गिरा था, जिसके चलते लोग यहां-वहां जान बचाने के लिए भाग रहे थे। इस घटना ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए। ऐसी ही एक घटना सिरमौर में हुई, जहां भूस्खलन में पूरा एक पहाड़ नेशनल हाइवे के एक हिस्से को साथ लेकर खाई में गिर गया था।

हिमाचल के कई इलाकों में अभी भी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई लोग फंसे हुए हैं। खराब मौसम के चलते कई जगह पर सैलानी को बाहर निकालने की व्‍यवस्‍था करने की जरूरत ने सरकार की चिंताएं काफी बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़ें
चर्चित मुद्दा: असम-मिजोरम बॉर्डर विवाद में मोदी सरकार देगी दखल?