अंबाला में कोर्ट परिसर में चली गोलियां, SUV में आए थे हमलावर
हरियाणा के अंबाला में अदालत परिसर में 2 अज्ञात लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं
firing at Ambala court : हरियाणा के अंबाला में शनिवार को अदालत परिसर में 2 अज्ञात लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में सवार होकर कोर्ट में आए थे। गोली चलाने के बाद वे फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। कोर्ट परिसर के आसपास सुरक्षा सख्त कर दी गई है।
edited by : Nrapendra Gupta