Punjab: तरन तारन में मकान की छत गिरी, एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत
मकान की स्थिति खराब थी : पुलिस के अनुसार मकान की स्थिति खराब थी और छत पर कुछ बेकार सामग्री रखी हुई थी जिसके वजन के कारण वह ढह गया। घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान गोबिंदा (40), उसकी पत्नी अमरजीत कौर (36), उनके 3 नाबालिग बच्चों गुरबाज सिंह (14), गुरलाल (17) और बेटी एकम (15) के रूप में हुई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta