शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hail fell with rain in some parts of Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (18:01 IST)

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert
जयपुर। राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है और कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज के साथ ओले भी पड़े हैं। 18 मार्च को मेघगर्जन के साथ बारिश, तेज हवाएं व ओलावृष्टि की गतिविधियां बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह साढ़े 8 बजे तक जयपुर के शाहपुरा में 44 मिलीमीटर, जैसलमेर के फतेहगढ़ में 24, पावटा में 22, भरतपुर के पहाड़ी में 16, झुंझुनूं के बुहाना में 10 और अन्य कई स्थानों पर 7 से एक मिलीमीटर तक बारिश हुई है।

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आज भी जोधपुर बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र दर्जे के थंडरस्टॉर्म (तूफान, गरज के साथ बारिश), तेज हवाएं व ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है।

उन्होंने बताया कि 18 मार्च को मेघगर्जन के साथ बारिश, तेज हवाएं व ओलावृष्टि की गतिविधियां बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना है।

शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा और पुनः थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसके असर से 19-20 मार्च को मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर राज्य के कुछ भागों में जारी रहेगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 355 अंक उछला, बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी