शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujrat Board 12th exam cancled
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 जून 2021 (13:55 IST)

बड़ी खबर, गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द की

बड़ी खबर, गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द की - Gujrat Board 12th exam cancled
गांधीनगर। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बाद बुधवार को गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी। गुजरात कैबिनेट की बैठक में परीक्षा को रद्द करने पर आम सहमति बनी।

गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने यह जानकारी दी। कैबिनेट बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए हालात अभी भी ऐसे नहीं हैं कि बच्चों की सेहत को खतरे में डालने का जोख‍िम उठाया जा सके। 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को CBSE, ICSC ने कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था।

इस बीच मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी कहा कि आज सीएम शिवराज के साथ बैठक में एमपी बोर्ड को लेकर आज फैसला किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि गुजरात बोर्ड ने 1 जुलाई से दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा की थी। बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया था।
 
ये भी पढ़ें
राहुल बोले, केंद्र की ढुलमुल नीति से टीकाकरण अधर में, सबको मुफ्त में लगे टीका