• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat government presented a budget of Rs 3.32 lakh crore
Last Modified: गांधीनगर , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024 (19:55 IST)

Gujarat Budget : गुजरात सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, कोई नया टैक्स नहीं

Gujarat Budget : गुजरात सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, कोई नया टैक्स नहीं - Gujarat government presented a budget of Rs 3.32 lakh crore
Gujarat government presented a budget of Rs 3.32 lakh crore : भारतीय जनता पार्टी नीत गुजरात सरकार ने 3.32 लाख करोड़ रुपए का बजट शुक्रवार को पेश किया। इसमें किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। पिछले वित्त वर्ष में बजट व्यय 31444 करोड़ रुपए का था। वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने अपने बजटीय संबोधन में कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की।
 
वित्तमंत्री कनुभाई देसाई ने बजट सत्र के दूसरे दिन यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि 3,32,465 करोड़ रुपए का बजट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.44 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में बजट व्यय 31,444 करोड़ रुपए का था।
 
राज्य सरकार ने 146.72 करोड़ के अनुमानित अधिशेष के साथ बजट पेश किया। बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। देसाई ने अपने बजटीय संबोधन में कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट तैयार करते समय मूल में ज्ञान (जीवाईएएन) यानी ‘गरीब’, ‘युवा’, ‘अन्नदाता’ और ‘नारी शक्ति’ को रखा।
 
नई प्रस्तावित ‘नमो लक्ष्मी’ योजना के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक सरकारी, सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को उनकी शिक्षा के 4 वर्षों में 50,000 रुपए दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए बजट में 1,250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
‘नमा श्री’ योजना के तहत पिछड़े तथा गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12,000 रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके लिए बजट में 750 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वित्‍तमंत्री ने सात नगर पालिकाओं नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, मेहसाणा और सुरेंद्रनगर-वधवान को नगर निगम में बदलने की घोषणा भी की। उन्होंने ‘जन रक्षक’ योजना की भी घोषणा की, जिसमें पुलिस और दमकल कर्मी सहित सभी आपात सेवाओं से 112 नंबर डायल करके संपर्क किया जा सकता है।
राज्य के बजट चरण चार और पांच में गांधीनगर में गिफ्ट-सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) तक साबरमती पर मौजूदा ‘रिवरफ्रंट’ के विस्तार का भी प्रावधान करता है। राज्य सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम और स्टांप शुल्क के कुछ प्रावधानों को आसान बनाकर नागरिकों को 754 करोड़ रुपए की राहत देने का प्रस्ताव भी रखा है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
कौन हैं स्वामी चिन्मयानंद के लाडले, जो 7 साल में बनेंगे देश के प्रधानमंत्री