शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujarat ATS seizes banned drugs worth Rs 500 crore
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 नवंबर 2022 (14:43 IST)

गुजरात ATS ने वड़ोदरा में फैक्टरी पर मारा छापा, 500 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं जब्त

गुजरात ATS ने वड़ोदरा में फैक्टरी पर मारा छापा, 500 करोड़ की प्रतिबंधित दवाएं जब्त - Gujarat ATS seizes banned drugs worth Rs 500 crore
अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक निर्माण इकाई पर छापा मारकर लगभग 500 करोड़ रुपए मूल्य की प्रतिबंधित एमडी दवा जब्त की है। एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एटीएस ने इस साल अगस्त में वडोदरा शहर के पास एक कारखाने से 200 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था जिसकी कीमत लगभग 1,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान था।
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात वडोदरा के पास एक छोटे कारखाने एवं गोदाम पर छापेमारी के दौरान एटीएस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया। अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी वैध रसायनों के निर्माण की आड़ में एमडी दवा तैयार कर रहे थे, जो नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है।
 
अधिकारी ने बताया कि पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए अभियान जारी है, हालांकि उन्होंने ज्यादा विवरण नहीं दिया। अधिकारियों ने इससे पहले बताया था कि एटीएस ने इस साल अगस्त में वडोदरा शहर के पास एक कारखाने से 200 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया था जिसकी कीमत लगभग 1,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान था।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मोदी का शिवराज पर भरोसा कायम, इकबाल सिंह बैंस को मुख्य सचिव पद पर मिला एक्सटेंशन