गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona outbreak is decreasing everyday
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 नवंबर 2022 (12:36 IST)

Corona India Update: प्रतिदिन घट रहा है कोरोना का प्रकोप, 279 नए मामले, 4855 उपचाराधीन व 5 की मौत

Corona India Update: प्रतिदिन घट रहा है कोरोना का प्रकोप, 279 नए मामले, 4855 उपचाराधीन व 5 की मौत - Corona outbreak is decreasing everyday
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोविड-19 के 279 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,72,347 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,855 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 5 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,620 हो गई है।
 
इन मौतों में केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए 2 मामले भी शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 127 की कमी दर्ज की गई है।
 
आंकड़ों के अनुसार भारत में इस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,36,872 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है, वहीं देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.92 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे।
 
देश में पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में महामारी से जिन 3 और मरीजों की जान गई है, उनमें से 1-1 मरीज हिमाचल प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
RBI ने बैंक लॉकर से जुड़े नियमों में किया बड़ा बदलाव, नुकसानी पर 100 गुना करनी होगी भरपाई