मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Accused who sent objectionable email to Prime minister Modi detained
Written By
Last Modified: रविवार, 27 नवंबर 2022 (20:47 IST)

PM मोदी को धमकीभरा E-mail, गुजरात ATS ने बदायूं से युवक को दबोचा

PM मोदी को धमकीभरा E-mail, गुजरात ATS ने बदायूं से युवक को दबोचा - Accused who sent objectionable email to Prime minister Modi detained
बदायूं (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बदायूं के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले एक युवक को गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हिरासत में ले लिया और उसे गुजरात ले गया। युवक पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री को लेकर कोई आपत्तिजनक ईमेल किया है। वहीं आरोपी युवक के पिता का कहना है कि उसने आईआईटी से पढ़ाई की है और अब मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओ पी सिंह ने बताया कि गुजरात से एटीएस की एक टीम यहां आई थी और थाना सिविल लाइंस के मोहल्ला आदर्श नगर के रहने वाले अमन सक्सेना को पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई।

उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात गुजरात एटीएस की टीम आई और बताया कि एक संदिग्‍ध गतिविधि में सिविल लाइन थानाक्षेत्र के अमन सक्सेना नाम के युवक से पूछताछ करनी है। उन्होंने बताया कि बदायूं पुलिस ने युवक तक पहुंचने में उनकी मदद की और वे अमन सक्सेना को पूछताछ के लिए ले अपने साथ गुजरात ले गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री को लेकर कोई आपत्तिजनक ईमेल किया है। वहीं आरोपी युवक अमन सक्सेना के पिता का कहना है कि उसने आईआईटी से पढ़ाई की है और अब मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
महंगे लोन से मिलेगी मुक्ति, CII ने RBI से ब्याज दर की रफ्तार घटाने को कहा