गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. gujarat 3 year old boy stabbed to death by dogs in amreli
Written By
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (21:30 IST)

Gujarat : अमरेली में कुत्तों ने 3 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला

Gujarat : अमरेली में कुत्तों ने 3 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला - gujarat 3 year old boy stabbed to death by dogs in amreli
अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में कुत्तों के झुंड ने खेत के निकट खेल रहे एक 3 वर्षीय बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला।  एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना मंगलवार दोपहर के बाद लाठी तालुका के दमनगर गांव के बाहरी इलाके में हुई। पीड़ित बच्चे रौनक राठवा के परिजन और परिवार के अन्य सदस्य मधुभाई सिदपारा नामक व्यक्ति के खेत में खेतिहर मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे।
 
दमनगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक केआर संखत ने कहा कि बच्चा खेत के पास अकेला खेल रहा था। बच्चे का परिवार आदिवासी बहुल छोटा उदेपुर जिले के एक गांव से संबंध रखता है और उन्हें सिदपारा ने खेतिहर मजदूर के रूप में काम पर रखा था।
 
परिवार जब कुछ दूर खेत में काम कर रहा था तो 5-6 कुत्तों ने बालक पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन दबोच ली। अधिकारी ने कहा कि आवारा कुत्तों ने बच्चे के सिर और पीठ पर भी बुरी तरह काट लिया।
 
अधिकारी ने कहा कि बच्चे को उसके माता-पिता नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन भर्ती किए जाने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
India GDP : जीडीपी पर देश के लिए Good news, 2022-23 में 7.2% रही आर्थिक ग्रोथ, कांग्रेस का कटाक्ष- 'क्वार्टर से क्वार्टर तक’फिल्म की तरह नहीं है अर्थव्यवस्था