• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Govt invokes GRAP-II as air quality worsens in Delhi: Heres what will change for Delhiites
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (17:14 IST)

Air Pollution: दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, GRAP-2 का दूसरा चरण लागू

Air Pollution: दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, GRAP-2 का दूसरा चरण लागू - Govt invokes GRAP-II as air quality worsens in Delhi: Heres what will change for Delhiites
Delhi Air Pollution : देश की राजधानी में प्रदूषण अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच चुका है। 
वायु गुणवत्ता 306 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची गई है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-NCR में अब GRAP-2 (Graded Response Action Plan) के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इन प्रतिबंधों के तहत सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के इस्तेमाल पर जोर डाल रही है। सरकार प्राइवेट वाहनों की पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी कर रही है।
 
क्या रहेगा GRAP-2 में प्रतिबंधित : GRAP-2 के नियमों के तहत केंद्र सरकार दिल्ली और NCR में पार्किंग शुल्क बढ़ा देगी। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए।
 
सरकार मेट्रो और इलेक्ट्रिक बसों के फेरे भी बढ़ा रहा है। इसके अलावा सड़कों पर धूल के कणों को कम करने के लिए पानी के छिड़काव करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
J&K के उपराज्यपाल ने की वैष्णो मंदिर में पूजा-अर्चना, शुरू की 'लाइव दर्शन' की सुविधा