गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. government school teacher was seen sleeping in classroom in Bihar
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जून 2022 (14:01 IST)

कुछ तो शर्म करो! टीचर और छात्रा का वीडियो हुआ वायरल

कुछ तो शर्म करो! टीचर और छात्रा का वीडियो हुआ वायरल - government school teacher was seen sleeping in classroom in Bihar
पटना। बिहार के बेतिया एक स्कूल टीचर और छात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षिका क्लास रूम में कुर्सी पर सोते हुए दिखाई दे रही है, जबकि एक छात्रा पंखा झल रही है ताकि मैडम को गर्मी न लगे और उनकी नींद में खलल पैदा न हो। यह वीडियो 4 जून का बताया जा रहा है।
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। लोगों का कहना है कि मैडम स्कूल में पढ़ाने आती हैं या फिर सोने? यह वीडियो योगापट्टी प्रखंड के बगही पुरैना पंचायत के सरकारी स्कूल का है। 
 
रिपोर्ट्‍स के मुताबिक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका से जब जब इस बारे मे पूछा गया तो उसने बताया कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए वह कुर्सी पर लेटी हुई थी। 
 
यह वीडियो 4 जून का बताया जा रहा है। कुर्सी पर सोई हुई शिक्षिका का नाम बबीता कुमारी बताया गया है। जिस समय यह शिक्षिका कुर्सी पर सो रही थी, उसी समय किसी ने उसका वीडियो बना दिया और वायरल कर दिया। 
 
ये भी पढ़ें
महापौर चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाना भाजपा की जरूरी ‘मजबूरी’?, हाईकमान की गाइडलाइन में फंस गई दिग्गजों की दावेदारी