• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Government's next step in Prajwal Revanna case
Last Updated : मंगलवार, 28 मई 2024 (18:28 IST)

कर्नाटक सरकार ने कसा शिकंजा, प्रज्वल को दिया 31 मई तक SIT के सामने पेश होने का निर्देश

कहा कि हमने प्रज्वल को वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए हैं

prajwal revvanna
Prajwal Revanna case: कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर (G parmeshvar) ने मंगलवार को बेंगलुरु में संकेत दिया कि कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल (सेकुलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) अगर 31 मई को जांच दल के सामने पेश नहीं हुए तो उन्हें विदेश से लाने के लिए अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
 
प्रज्वल ने वीडियो बयान में यह कहा : प्रज्वल ने एक वीडियो बयान में कहा है कि वे विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश होंगे और तफ्तीश में सहयोग करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री का यह बयान आया है। परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा कि हमने प्रज्वल को वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए हैं। हमने केंद्र सरकार को पत्र लिखे, हमने उनके खिलाफ वारंट प्राप्त किया है जिसकी सूचना हमने (केंद्रीय) गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को दे दी है। साथ ही ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया गया है। इस बीच उन्होंने अपनी वापसी को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है।

 
उन्होंने कहा कि प्रज्वल का देश लौटने का फैसला उचित है, क्योंकि कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव हार जाते हैं तो उनकी (संसद की) सदस्यता चली जाएगी और उनका राजनयिक पासपोर्ट भी जब्त कर लिया जाएगा। इस सब पर विचार करके उन्होंने शायद वापस आने का फैसला किया।
 
प्रज्वल के वापस आते ही कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी : मंत्री ने कहा कि प्रज्वल के वापस आते ही कानूनी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि 31 मई को क्या होता है। अगर वे नहीं आए तो अगली प्रक्रिया शुरू होगी। इस सवाल पर कि क्या प्रज्वल को यहां पहुंचते ही आव्रजन केंद्र में गिरफ्तार किया जाएगा? परमेश्वर ने कहा कि एसआईटी इसका फैसला करेगी।

 
प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं : 33 वर्षीय प्रज्वल जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार हैं। उन पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है। वे हासन में मतदान होने के 1 दिन बाद 27 अप्रैल को कथित रूप से जर्मनी चले गए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta