दिल्ली सरकार ने खरीदे अस्पतालों के लिए 125 नए वेंटीलेटर
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने इस खबर के बाद वेंटीलेटरों की संख्या बढ़ाने के लिए 125 नए वेंटीलेटर खरीदे हैं कि उसके अस्पतालों में इस जीवनरक्षक प्रणालियों की कमी की वजह से सांस में मदद करने वाले अंबु बैग्स और हाथ से चलने वाले अन्य उपकरणों का उपयोग किया जाता है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट किया, पहले से मौजूद 80 वेंटीलेटरों के अलावा 125 नए वेंटीलेटर खरीदे। 15-20 दिनों में उन्हें लगा दिया जाएगा। केजरीवाल ने अस्पतालों में वेंटीलेटरों की कमी को लेकर कल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की खिंचाई की थी, जिन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग पर ही ठीकरा फोड़ दिया था। जैन ने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य सचिव मेडिकल लापरवाही के मामले से निबटने के लिए अस्पताल से संपर्क नहीं कर रहे।
केजरीवाल ने ट्वीट किया था, सत्येंद्र, यह अस्वीकार्य है। बाद में जैन ने ट्विटर पर लिखा, लापरवाही से एलएनएच में मौत हुई। मैंने स्वास्थ्य सचिव से मेरे साथ अस्पताल चलने का अनुरोध किया। उन्होंने कार उपलब्ध नहीं होने की बात कहकर आने से मना कर दिया।
उन्होंने कहा, दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जैन को लोकनायक अस्पताल में एक मरीज की मौत की सूचना मिली थी क्योंकि उसे कथित रूप से वेंटीलेटर पर नहीं रखा गया था। जैन जमीनी हकीकत का पता लगाने अस्पताल जा रहे थे। (भाषा)