शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. GO AIR के विमान में उड़ान भरते समय लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (12:34 IST)

GO AIR के विमान में उड़ान भरते समय लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

GO AIR Aircraft | GO AIR के विमान में उड़ान भरते समय लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री
मुंबई। अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे 'गोएयर' के एक विमान के इंजन में उड़ान भरते समय मामूली आग लग गई।
 
एयरलाइन 'गोएयर' ने बयान में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और यात्री तथा चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। विमान को रनवे से हटाया जा रहा है जिसके बाद यात्रियों को विमान से उतारा जाएगा। विमान में कितने लोग सवार हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
बयान में कहा कि अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले 'गोएयर' विमान जी-8802 के दाएं इंजन में उड़ान भरते समय किसी बाहरी वस्तु (एफओडी) से नुकसान पहुंचने की आशंका है जिससे इसमें मामूली आग लग गई।
 
उसने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। 'गोएयर' ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और एअरलाइन उसके यात्रियों को हुई किसी भी तरह की परेशानी पर खेद जताती है।
ये भी पढ़ें
बेरोजगार को चाहिए कमाऊ दुल्हन, जिसमें देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हो, और भी विशेषताएं जानकर रह जाएंगे हैरान...