• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Goa tourists create nuisance after having liquor: Minister
Written By
Last Modified: पणजी , शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (07:39 IST)

मंत्री बोले, शराब पीने के बाद उपद्रव करते हैं गोवा में पर्यटक

मंत्री बोले, शराब पीने के बाद उपद्रव करते हैं गोवा में पर्यटक - Goa tourists create nuisance after having liquor: Minister
पणजी। गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि गोवा आने वाले पर्यटक शराब पीने के बाद उपद्रव मचाते हैं और गोवा की संस्कृति को नुकसान पहुंचाते हैं। मंत्री के इस बयान पर बवाल मच सकता है। 
 
मंत्री ने कहा कि शराब गोवा की संस्कृति का हिस्सा रही है और स्थानीय लोग जानते हैं कि शराब पीकर कैसे व्यवहार करना है।
 
अजगांवकर ने कहा, 'शराब पीना गोवा की परंपरा रही है और इसे एक रात में नहीं रोका जा सकता। हम कह सकते हैं कि शराब हमारे गोवा का हिस्सा रही है। यदि किसी के पेट में दर्द हो तो भी दवा के रूप में गर्म शराब पी जाती है।'
 
उन्होंने कहा, 'गोवावासी जानते हैं कि शराब पीकर कैसे व्यवहार करना है लेकिन बाहर से आने वाले पर्यटक शराब पीकर उपद्रव मचाते हैं और हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचाते हैं। यह रोका जाना चाहिए।'
 
गोवा में देर रात पार्टी करने के बारे में पर्यटन मंत्री ने कहा कि यदि उच्चतम न्यायालय इस पर से रोक हटा लेता है तो सरकार ऐसी पार्टियों की अनुमति दे सकती है। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
चित्रा सिंह 26 साल बाद फिर से गाएंगी मंच पर