सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Gaya
Written By
Last Modified: गया , रविवार, 22 मई 2016 (11:17 IST)

गया में मतदान केंद्र से केन बम बरामद

गया में मतदान केंद्र से केन बम बरामद - Gaya
गया। बिहार में पंचायत चुनाव के लिए रविवार को हो रहे 8वें चरण के मतदान से पूर्व गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र के एक बूथ से पुलिस ने केन बम बरामद किया। 
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर लुटुआ मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 10 एवं 12 स्थित एक कमरे से सुबह 6.30 बजे 4 किलोग्राम का एक केन बम बरामद किया गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि संभवत: माओवादियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बम को मतदान केंद्र में लगाया होगा। इस मतदान केंद्र पर 8 बजे से मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
माओवादियों ने 3 युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी