गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fuel leakage from power station in Manipur
Last Updated :इंफाल , गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (12:14 IST)

मणिपुर में बिजली केंद्र से ईंधन रिसकर जलधाराओं में मिला, लोगों पर खतरा बढ़ा

ईंधन के रिसाव से बढ़ा खतरा

Electricity
  • सीएमओ ने दिया आवश्यक कार्रवाई का निर्देश
  • जलधाराओं का प्रवाह मैदानों की ओर मोड़ेंगे
  • लोगों पर भी बड़ा खतरा पैदा हुआ
Fuel leakage from power station in Manipur : मणिपुर की इंफाल घाटी (Imphal valley) में एक बिजली केंद्र से बड़ी मात्रा में ईंधन (fuel) रिसकर इसके पास बहने वाली जलधाराओं में मिल गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात कांगपोकपी (Kangpokpi) जिले के लेइमाखोंग (Leimakhong) बिजली केन्द्र पर हुई। रिसाव से कांटो सबल और सेकमाई जैसे गांवों से गुजरने वाली जलधाराएं प्रभावित हुई हैं।

 
सीएमओ ने दिया आवश्यक कार्रवाई का निर्देश : अधिकारियों के अनुसार ये जलधाराएं इंफाल नदी में जाकर मिलती हैं, जो इस क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने संबंधित विभागों को तंत्र, श्रमशक्ति और विशेषज्ञों के रूप में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग कर पर्यावरणीय आपदा को रोकने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
 
एक अधिकारी ने कहा कि प्रभावित जलधाराओं का प्रवाह मैदानों की ओर मोड़ने के लिए भारी तंत्र तैनात किया गया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि किसी शरारती तत्व ने घटना को अंजाम दिया है या यह सिर्फ एक दुर्घटना है?
 
ईंधन के रिसाव से बढ़ा खतरा : स्थानीय लोगों का कहना है कि इन जलधाराओं में बहने वाले पानी का उपयोग वे दैनिक कामकाज में करते हैं। कांटो सबल के निवासी नोंगमई ने कहा कि ईंधन के रिसाव से न केवल जलीय जीवन पर बल्कि इस पर निर्भर रहने वाले लोगों पर भी बड़ा खतरा पैदा हो गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर 7वीं बार बना भारत का सबसे स्वच्छ शहर