गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. free buses for women in Rajasthan on Rakhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (07:58 IST)

राखी पर महिलाओं को तोहफा, राजस्थान में बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा

Rakhi
जयपुर। राजस्थान सरकार ने रक्षा बंधन के पर्व पर महिलाओं तथा बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दिए जाने घोषणा की है।
 
एक सरकारी बयान के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं से सिटी बसों, साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह सुविधा एसी, वाल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के लिए नहीं होगी।

एक सितम्बर से खुल सकेंगे धार्मिक स्थल : राजस्थान में आगामी एक सितंबर से सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए खोले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि सभी जिलाधिकारी सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें।
ये भी पढ़ें
रक्षाबंधन से पहले रविवार को मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन से मिल सकती है छूट !