सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. first lady bus conductor,Haryana roadways
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (23:54 IST)

दो बेटियों की मां बनी हरियाणा रोडवेज की पहली महिला बस कंडक्टर

दो बेटियों की मां बनी हरियाणा रोडवेज की पहली महिला बस कंडक्टर - first lady bus conductor,Haryana roadways
चंडीगढ़। दो बेटियों की मां एवं दिव्यांग महिला हरियाणा रोडवेज की पहली महिला बस कंडक्टर बनी हैं। दरअसल राज्य रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सरकार को चालकों और संचालकों की भर्ती का अभियान शुरु करना पड़ा और वह बस कंडक्टर बनी।
 
 
रेवाड़ी जिले की 32 वर्षीय शर्मिला अपने परिवार को सहारा देने के लिए लंबे समय से नौकरी ढूंढ रही थी और उसे इस हड़ताल के बीच वह मिल गई। यह हड़ताल रोडवेज कर्मचारियों की अब तक सबसे लंबी हड़ताल बन गई है।
 
शर्मिला ने कहा, ‘मैं और मेरे पति दोनों बेरोजगार हैं। हम दो बेटियों का पालन-पोषण कर रहे हैं। मैं पिछले आठ-दस सालों से नौकरी ढूंढ रही थी और जब मुझे इस खाली सीट का पता चला तो मैने आवेदन दे दिया और मुझे नौकरी मिल गई।’ शर्मिला बुधवार को रेवाड़ी डिपो में ज्वाइन करने के बाद अपनी ड्यूटी कर रही हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘मैं अब बहुत खुश हूं। मुझे लोगों से अच्छा सहयोग और सम्मान प्राप्त हो रहा है। मैं जो कुछ कर रही हूं, लोग उसकी प्रशंसा करते हैं।’ उन्होंने गर्व से कहा, ‘मैं हरियाणा की पहली महिला कंडक्टर हूं। मैं यह नौकरी पाकर खुश हूं। मैंने तीन दिन पहले ड्यूटी ज्वाइन की और टिकट बेचने से संबंधित ज्यादातर चीजें सीख गई हूं।’ 
 
शर्मिला उन दो महिलाओं में एक है, जिनकी बस संचालक के रुप में भर्ती की गई है। दूसरी महिला निर्मला रानी है। उसने सिरसा-ऐलनाबाद मार्ग पर ड्यूटी ज्वाइन की। इससे पहले इसी साल 30 वर्षीय अर्चना करनाल सिटी बस सेवा की पहली और एकमात्र महिला ड्राइवर बनी थीं।
 
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल 29 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला किया था कि क्योंकि सरकार के साथ ताजे दौर की वार्ता विफल रही थी। कर्मचारी निजी मालिकों की 700 बसें किराए पर लेने के सरकार के फैसले के विरुद्ध 16 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं।
ये भी पढ़ें
पुलिस अधिकारी ने माता-पिता से मिलने के लिए कटवाई थी दाढ़ी, आतंकियों ने मारी गोली