दिल्ली : जूता फैक्टरी में भीषण आग
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के उद्योग नगर में सोमवार सुबह जूते की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई।
दिल्ली के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। विभाग को सुबह आठ बजकर 22 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल की 24 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।