गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi logs 124 fresh Covid-19 cases, lowest in 4 months
Written By
Last Updated : रविवार, 20 जून 2021 (19:20 IST)

दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी जारी, 24 घंटे में कोरोना वायरस के 124 नए केस, 7 की मौत

दिल्ली में संक्रमण के मामलों में कमी जारी, 24 घंटे में कोरोना वायरस के 124 नए केस, 7 की मौत - Delhi logs 124 fresh Covid-19 cases, lowest in 4 months
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 16 फरवरी से बाद से अब तक सबसे कम हैं, वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से रविवार को यह जानकारी मिली।
 
आंकड़ों के अनुसार यहां संक्रमण दर अब 0.17 फीसदी है। लगातार यह दूसरा दिन है जब संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 10 से कम है। 
 
शनिवार को दिल्ली में सात लोगों की मौत हुई थी, जो कि 1 अप्रैल से अब तक सबसे कम है। वहीं 135 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की वजह से अब तक 24,914 लोगों की मौत हो चुकी है। 1 अप्रैल को शहर में 9 लोगों की मौत हुई थी और 2,790 मामले सामने आए थे।