• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire in Delhi near metro station
Written By
Last Modified: रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (10:18 IST)

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, 20 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, 20 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक - Fire in Delhi near metro station
नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में 20 से अधिक झोंपड़ियां जल कर खाक हो गईं।
 
पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, जो बाद में झुग्गियों में फैल गई और करीब 20 से 22 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। वहां पर खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।
 
दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 23 मिनट पर मिली, जिसके बाद शुरुआत में दमकल की सात गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
 
उसने बताया कि दमकल की कुल 26 गाड़ियों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। (भाषा)
Photo source : File photo