मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farishte Delhi Ke saved more then 10 thousand lives
Written By
Last Modified: रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (07:09 IST)

केजरीवाल सरकार की ‘फरिश्ते दिल्ली के’ से बची 10 हजार से ज्यादा की जान, जानिए क्या है 14 माह से चल रही योजना में खास

केजरीवाल सरकार की ‘फरिश्ते दिल्ली के’ से बची 10 हजार से ज्यादा की जान, जानिए क्या है 14 माह से चल रही योजना में खास - Farishte Delhi Ke saved more then 10 thousand lives
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ' फरिश्ते दिल्ली के ' योजना के तहत सजग नागरिकों ने अब तक 10,000 से अधिक लोगों की जान बचाई हैं। अक्टूबर 2019 में शुरू की गई यह योजना लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को बचाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली की फ़रिश्ते योजना में अब तक 10 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा चुकी है। लोग आगे आकर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद आप भी ज़रुर करें। किसी की ज़िंदगी बचाना पुण्य का काम होता है।‘
 
उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के एक ट्वीट को टैग किया, जिसमें उन्होंने इस योजना पर एक ‘केस स्टडी’ की वीडियो क्लिप साझा की थी।
 
जानिए क्या है यह योजना : स्कीम के तहत दिल्ली की सीमा में दुर्घटना, आग लगने की वजह से कोई घायल हुआ है तो नजदीकी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में लेकर जाएं। लाखों का इलाज का दिल्ली सरकार उठाएगी। मरीज के अस्पताल बदलने से लेकर एम्बुलेंस की सुविधा का खर्च केजरीवाल सरकार देगी। इसमें कोई पूछताछ नहीं होगी इसमें मदद करने वालों को 2 हजार रुपए का इनाम भी है।
 
ये भी पढ़ें
35 दिन से इंदौर की जेल में बंद थे मुनव्वर फारुकी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के 30 घंटे बाद नाटकीय घटनाक्रम में रिहा