• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. arvind kejriwals video on farm laws doctored manish sisodia slams bjp
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जनवरी 2021 (18:06 IST)

दिल्ली : डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा- भाजपा ने कृषि कानून पर केजरीवाल का फर्जी वीडियो किया शेयर, करेंगे कानूनी कार्रवाई

दिल्ली : डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा- भाजपा ने कृषि कानून पर केजरीवाल का फर्जी वीडियो किया शेयर, करेंगे कानूनी कार्रवाई - arvind kejriwals video on farm laws doctored manish sisodia slams bjp
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लंबे इंटरव्यू की वीडियो को एडिट कर किसानों पर कृषि विरोधी काले कानून थोपने की साजिश रची है।
किसानों के खिलाफ सभी साजिशें विफल होने के बाद भाजपा ने केजरीवाल की विश्वसनीयता का सहारा लेने का कुचक्र रचा है। बीजेपी को पता है कि आज देश की जनता केवल केजरीवाल की बात पर विश्वास कर सकती है, इसलिए बीजेपी ने कृषि कानूनों पर फर्जी डॉक्टर्ड वीडियो जारी किया है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी।
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि देश की जनता में बीजेपी के सभी नेताओं, मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री तक की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। आज देश की जनता बीजेपी नेताओं पर भरोसा नहीं करती है, बल्कि उनसे नफरत करती है। देश में एकमात्र अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीयता है, जिसका लाभ उठाने के लिए भाजपा ने उनके इंटरव्यू की वीडियो को एडिट कर ट्वीट किया है।
 
सिसोदिया ने कहा कि कल भाजपा ने एक वीडियो ट्वीट करके दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों किसान कानूनों का समर्थन किया है। केजरीवाल के लंबे इंटरव्यू को जोड़-तोड़कर फर्जी तरीके से डॉक्टर्ड फर्जी बाइट क्रिएट किया गया है।
 
सिसोदिया ने फर्जी वीडियो के साथ ही अरविंद केजरीवाल का असली इंटरव्यू भी दिखाकर बताया कि इसमें किन हिस्सों को हटाकर फर्जीवाड़ा किया गया है। सिसोदिया ने कहा कि यह वीडियो देखकर पहले मुझे गुस्सा आया कि भाजपा के लोग इतनी नीचता पर उतर आए हैं कि टीवी पर आए एक इंटरव्यू को इस तरह एडिट कर पेश कर रहे हैं। लेकिन मुझे बीजेपी पर दया भी आई कि जिस पार्टी की कई राज्यों और केंद्र में सरकार है और जिसके नेता नरेंद्र मोदी हैं, वह आज इतनी बेचारी और असहाय हो गई है कि उसे अपने कृषि कानूनों की विश्वसनीयता कायम करने के लिए अरविंद केजरीवाल के इंटरव्यू की वीडियो को एडिट करना पड़ रहा है।  
 
सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी सत्ता में होने के बावजूद आज असहाय महसूस कर रही है, क्योंकि बीजेपी नेतृत्व पर जनता को भरोसा नहीं रहा। मोदी बार-बार किसान कानूनों का लाभ गिना चुके हैं, लेकिन किसानों को यह बात समझ में आ चुकी है कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब बीजेपी उन्हें समझाने में विफल रही, तो पहले किसानों को गद्दार घोषित किया गया, फिर उन्हें खालिस्तानी कहा गया। भाजपा ने 26 जनवरी को लालकिले पर हंगामा कराया। बीजेपी ने तिरंगे का अपमान भी कराया, लेकिन जनता इन सभी साजिशों को समझ चुकी है और बीजेपी की नीयत का पर्दाफाश हो गया है। 
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब जनता ने इनकी किसी भी साजिश को नहीं माना तो बीजेपी ने गाजीपुर बॉर्डर पर गुंडे भेजकर किसानों पर हमला कराया। फिर चौधरी टिकैत पर और किसानों पर हमला कराया। सिंधु बॉर्डर पर भी बीजेपी ने अपने गुंडे भेजकर सिखों की पगड़ी उछलवा दी, किसानों पर हमले कराए। बीजेपी ने यह दिखाने की कोशिश की कि स्थानीय लोग लड़ रहे हैं जबकि बीजेपी के हथकंडों को जनता समझ चुकी है।
 
सिसोदिया ने कहा कि ऐसी गिरी हुई हरकतों के कारण जनता में बीजेपी के प्रति नफरत का माहौल है। जनता आज बीजेपी नेताओं पर भरोसा नहीं करती बल्कि उनसे नफरत करती है।

इनके सारे नेता फेल हो गए हैं। इनके प्रधानमंत्री और किसी भी मुख्यमंत्री की बात लोग नहीं मान रहे हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल के लंबे इंटरव्यू के वीडियो को एडिट कर वीडियो बनाया गया। इन्हें मालूम है कि देश में एकमात्र अरविंद केजरीवाल ही भरोसेमंद नेता हैं। इसलिए उनके इंटरव्यू के वीडियो को एडिट कर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की गई है।
 
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों पर अपने कृषि विरोधी कानून थोपने के लिए अरविंद केजरीवाल जी की विश्वसनीयता का सहारा लेना चाहती है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले- देश में अब भी डरे हुए हैं मुसलमान, भाजपा ने लगाया ध्रुवीकरण का आरोप