शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. rahul gandhi priyanka gandhi farmers protest
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जनवरी 2021 (16:51 IST)

सच बोलने वालों से डर रही है मोदी सरकार, पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भड़के राहुल-प्रियंका

सच बोलने वालों से डर रही है मोदी सरकार, पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भड़के राहुल-प्रियंका - rahul gandhi priyanka gandhi farmers protest
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने किसान आंदोलन को कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सरकार पर तीखा हमला करते हुए रविवार को कहा कि वह सच बोलने वालों से डरती है इसलिए उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। गांधी ने ट्वीट किया कि जो सच से डरते हैं, वे सच्चे पत्रकारों को गिरफ़्तार करते हैं।
वाड्रा ने कहा कि किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकारों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उन पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया है। भाजपा सरकार किसानों की आवाज को कुचलना चाहती है लेकिन वे भूल गए हैं कि जितना दबाओगे उससे ज्यादा आवाजें आपके अत्याचार के खिलाफ उठेंगी।
 
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट किया और कहा कि तानाशाह सल्तनत को सत्य से डर लगता है, तानाशाह सल्तनत को अहिंसा से डर लगता इसलिए तानाशाह सल्तनत का शासक निष्पक्ष पत्रकारिता पर जुल्म करता है।
 
पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की शह पर आंदोलनकारी किसानों पर आक्रमण की पोल खोलने वाले पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज करके और आंदोलन की जगहों पर मोबाइल इंटरनेट बंद करके आप किसान आंदोलन को दबा नहीं पाओगे, देश की आवाज़ बंद नहीं कर पाओगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Farmer Protest : केजरीवाल ने दोहराया किसानों के प्रति अपना समर्थन, हरसंभव मदद को तैयार...