• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. former vice president hamid ansari said that muslims are still scared in the country
Written By
Last Updated : रविवार, 31 जनवरी 2021 (18:31 IST)

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले- देश में अब भी डरे हुए हैं मुसलमान, भाजपा ने लगाया ध्रुवीकरण का आरोप

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी बोले- देश में अब भी डरे हुए हैं मुसलमान, भाजपा ने लगाया ध्रुवीकरण का आरोप - former vice president hamid ansari said that muslims are still scared in the country
नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शनिवार रात प्रसारित अपने एक इंटरव्यू के दौरान 'सेक्युलरिज्म' शब्‍द को लेकर एंकर की ओर से एक के बाद एक काउंटर सवाल पूछने के बाद न सिर्फ उसकी मानसिकता पर सवाल उठाया, बल्कि अचानक इंटरव्यू छोड़कर ही चले गए।

खबरों के मुताबिक पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी नई किताब को लेकर एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'सेक्युलरिज्म' सरकार की डिक्शनरी से गायब हो चुका है। हालांकि 'मुस्लिमों में असुरक्षा' के अपने बहुचर्चित बयान से जुड़े सवाल बार-बार पूछे जाने पर उन्‍होंने इंटरव्यू ही छोड़ दिया।

हालांकि यह पूछने पर कि क्या 2014 से पहले सरकार की डिक्शनरी में यह शब्द था, तब उनका जवाब था- हां, लेकिन पर्याप्त नहीं। लेकिन जब हिन्दू आतंकवाद कहा जाता था, तब क्या सरकार की डिक्शनरी में सेक्युलरिज्म था, इस सवाल पर अंसारी ने कहा कि इस तरह की बात उन्होंने तो नहीं कही है। किसी ए, बी, सी की कही बातों को मुझसे मत जोड़िए। जिन्होंने यह बात कही, उनसे ही पूछिए।

जब इंटरव्यू में उनसे सवाल पूछा गया कि आपको आखिर क्यों लगा कि मुस्लिम असुरक्षित है, लेकिन अंसारी इसका कोई सीधा जवाब न देकर टालने की कोशिश कर रहे थे। वे बार-बार अपनी किताब के फुटनोट को ध्यान से पढ़ने की बात कह रहे थे। उन्होंने एंकर से कहा कि आपकी मानसिकता ठीक नहीं है। क्या मैंने आपको आमंत्रित किया था? आप किताब का रिव्यू कीजिए, आपकी मानसिकता ठीक नहीं है।

भाजपा ने लगाया ध्रुवीकरण का आरोप : बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने रविवार को अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सांप्रदायिकता के नए एम्बेसडर बन गए हैं। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति पर ध्रुवीकरण के प्रयास का आरोप भी लगाया। दरअसल अंसारी ने आरोप लगाया कि आज सरकार की डिक्शनरी में सेक्युलरिज्म शब्द है ही नहीं।
ये भी पढ़ें
रिसर्च: कोरोना से आपको बचा सकता है ‘विटामिन डी’