मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Fire, Death, Husband-Wife dispute, Death of Girls
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (13:37 IST)

उत्‍तर प्रदेश में महिला ने बेटियों के साथ लगाई आग, तीन की मौत

Fire
बस्ती (उत्‍तर प्रदेश)। बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र में पति से झगड़े से क्षुब्ध एक महिला ने अपनी तीन बेटियों सहित आग लगा ली। इस सनसनीखेज वारदात में महिला और उसकी दो बच्चियों की मौत हो गई।


पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि नागपुर टिकैत गांव में बुधवार को प्रेम प्रकाश नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी सोनी (28) से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। मामला तूल पकड़ने पर सोनी नाराज हो गई और उसने अपनी बच्चियों गौरी (ढाई साल), आस्था (नौ माह) और रोशनी (छह साल) के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसके बाद सभी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि इस घटना में सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आसपास के लोग और परिजन आस्था और गौरी को लेकर पास के अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों बच्चियों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें फैजाबाद रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई। तीसरी बच्ची रोशनी ने कमरे से भागकर किसी तरह जान बचाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक माह बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल, बढ़े डीजल के भी दाम