गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire broke out at ramleela stage in etawah pandal burn too
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (07:28 IST)

इटावा में रामलीला मंच पर आग लगी, मंच एवं पंडाल जलकर खाक

इटावा में रामलीला मंच पर आग लगी, मंच एवं पंडाल जलकर खाक - fire broke out at ramleela stage in etawah pandal burn too
इटावा। इटावा जिले में भरथना कस्बे के रामलीला मैदान में रामलीला मंचन की तैयारी के समय सोमवार शाम को अचानक आग लग गई जिससे मंच और पंडाल जलकर खाक हो गए।
पुलिसके मुताबिक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
 
पुलिस के अनुसार रामलीला मंच पर आग लग गई और देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, फलस्वरूप कलाकारों, व्यवस्थापकों तथा दर्शकों में भगदड़ एवं अफरा-तफरी मच गई।
 
पुलिस के मुताबिक पंडाल और मंच को आग की लपटों ने अपने आगोश में ले लिया तथा दमकल कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रामलीला मंच और पंडाल जलकर खाक हो गया।
 
अग्निशमन विभाग के श्रवण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लगता है।
 
भर्थना के थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है। रामलीला कमेटी नुकसान का आंकलन कर रही है।