सोमवार, 6 अक्टूबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire breaks out in Jaipur government hospital
Last Updated :जयपुर , सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 (10:53 IST)

राजस्थान में बड़ा हादसा, सरकारी अस्‍पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत, कई घायल

Fire breaks out in Jaipur government hospital
Major accident in Rajasthan government hospital : राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बड़ा हादसा हो गया। यहां जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) में देर रात आग लग गई। खबरों के अनुसार इस हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई, वहीं कई मरीज घायल भी हुए हैं। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पताल में आग लगने के बाद लोगों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। उन्‍होंने रेस्क्यू ऑपरेशन और हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री शर्मा ने भी घटना पर दुख जताया।

आग लगने पर आपातकालीन प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी के मुताबिक, आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया था। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के अनुसार, हमारी FSL टीम की जांच में सामने आएगा कि आग लगने का क्या कारण रहा? प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट लग रहा है लेकिन उसका फाइनल कारण जांच के बाद ही पता लगा पाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दु:ख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में आग लगने के बाद लोगों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त की है। उन्‍होंने कहा- जयपुर, राजस्थान के अस्पताल में आग की त्रासदी के कारण लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं, उन्हें मेरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

राजस्थान मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने कहा कि आग लगने की जानकारी मुख्यमंत्री को मिली और वह स्वयं यहां आए और हम भी आए हैं। घटना दुखद है और जिनका यहां इलाज चल रहा था तो आग लगने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि बेहतर इलाज हो।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी जताया दुख : अस्‍पताल में आग की सूचना पर देर रात मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। उन्‍होंने रेस्क्यू ऑपरेशन और हालात का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा- जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मरने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
Edited By : Chetan Gour