• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fir against Mohammad Azharuddin
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (11:22 IST)

Team India के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ FIR

Team India के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ FIR - Fir against Mohammad Azharuddin
औरंगाबाद। पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन और दो अन्य के खिलाफ एक ट्रैवल एजेंट के साथ 20 लाख 96 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। अजहर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वह आरोप लगाने वाले मोहम्मद शाहाब के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे।
 
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दानिश टूर्स एंड ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक शाहाब ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में अजहर के निजी सचिव मुजीब खान के कहने पर अजहर और कुछ अन्य के लिए 20 लाख 96 हजार रूपये के अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट बुक कराए थे।
 
शाहाब ने आरोप लगाया कि आनलाइन भुगतान के वादों के बावजूद अभी तक कोई रकम नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि भुगतान के बारे में पूछने पर खान के सहायक सुदेश अवाक्कल ने उन्हें ईमेल भेजा कि दस लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं लेकिन उन्हें कोई रकम नहीं मिली।
 
शाहाब ने आईपीसी की धारा 420 (धोखेबाजी), 406 (विश्वास का आपराधिक हनन) और 34 (सामान्य आशय) के तहत अजहर, खान और अवाक्कल के खिलाफ शिकायत की है।
 
अजहर ने हालांकि ट्विटर पर डाले वीडियो में कहा, 'इस शिकायत में कोई दम नहीं है और सुर्खियों में आने के लिए ऐसा किया गया। मैं कानूनी सलाह लेकर 100 करोड़ का मानहानि का दावा करूंगा।'
ये भी पढ़ें
JNU-जामिया में पश्चिम यूपी को दे दो 10% आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे : संजीव बालियान