शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Farmer
Written By
Last Modified: मुम्बई , मंगलवार, 17 मार्च 2015 (00:29 IST)

महाराष्ट्र करेगा किसानों को 'राहत' की घोषणा

महाराष्ट्र सरकार
मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार ने लगातार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए समग्र वित्तीय राहत पैकेज की घोषणा करने की योजना बनाई है।
राज्य के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि वर्तमान बजट सत्र के समापन से पहले स्थिति का जायजा लेने के लिए मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई जाएगी और समग्र वित्तीय पैकेज की घोषणा की जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि लगातार ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश तथा जिला प्रशासन के पास कर्मचारियों की कमी की वजह से नुकसान का पंचनामा तैयार करने में देरी हुई। खडसे के पास कृषि विभाग भी है।
 
उन्होंने कहा, भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के दौरान फिर ओलावृष्टि एवं बारिश का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में पिछले दो दिन में भारी बारिश एवं ओलावृष्टि हुई है।
 
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को नुकसान का सटीक आंकड़ा तैयार करने में समय लगाने के बजाय पूरे गांव की कृषि जमीन को प्रभावित घोषित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि प्रभावित किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं जल्द घोषित की जा सकें।
 
इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा था कि बेमौसम बारिश के चलते 75000 हेक्टयर से अधिक भूमि में खड़ी फसल नष्ट हो गई है। ऐसे में सरकार ॠण और बिजली बिल पूरी तरह माफ करने की घोषणा करे।
 
वैसे विपक्ष खडसे के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और बहिर्गमन कर गया। खडसे ने विपक्ष पर किसानों की मुसीबतों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। (भाषा)