मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Famous actor Raimohan Parida's body found hanging in his house in Bhubaneshwar
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जून 2022 (15:06 IST)

घर में फंदे से लटका मिला प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और थियेटर कलाकार राय मोहन परीड़ा का शव

फिल्म अभिनेता रायमोहन परीदा
भुवनेश्वर। ओड़िया फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं थियेटर कलाकार रायमोहन परीदा का शव भुवनेश्वर के प्राची विहार इलाके में स्थित उनके घर में शुक्रवार को फंदे से लटका हुआ मिला। वह 58 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। परीदा के परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार सुबह उनके कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ पाया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जाएगा। कई कलाकार परीदा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर पहुंचे।
 
क्योंझर जिले के रहने वाले परीदा ने 100 से अधिक ओड़िया और 15 बांग्ला फिल्मों में काम किया। वह रंगमंच के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे। (भाषा)