शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Family commits suicide in Ahmedabad due to debt, police investigation revealed
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (00:27 IST)

अहमदाबाद में कर्ज से परेशान परिवार ने की आत्‍महत्‍या, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

अहमदाबाद में कर्ज से परेशान परिवार ने की आत्‍महत्‍या, पुलिस जांच में हुआ खुलासा - Family commits suicide in Ahmedabad due to debt, police investigation revealed
अहमदाबाद। अहमदाबाद के वटवा इलाके में गत 19 जून को अपने 4 बच्चों की हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी लगाने वाले 2 भाइयों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान रोजगार नहीं होने के कारण अपने ऋण का भुगतान नहीं कर पा रहे थे जो कि कुल 35 लाख रुपए का था। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

दो भाइयों अमरीश पटेल (42) और गौरंग पटेल (40) और उनके चार बच्चे एक फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे। यह फ्लैट दोनों भाइयों में से एक का था जहां कोई रहता नहीं था। दोनों भाई अपने बच्चों के साथ गत 17 जून को अपने अपने घर से निकले थे और अपनी पत्नियों को साथ नहीं लिया था। इन सभी के वापस नहीं लौटने पर दोनों भाइयों की पत्नियों ने पुलिस से संपर्क किया।

वटवा जीआईडीसी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक डीआर गोहिल ने कहा, हमारी जांच में पता चला है कि परिवार के 45 ऋण खाते थे, 27 क्रेडिट कार्ड थे जिसका 12 लाख रुपए चुकाया जाना था। इन्होंने व्यक्तिगत, गृह, कार आदि ऋण भी लिए थे। एक भाई किसी कंपनी के लिए टैक्सी चलाता था जबकि दूसरा भाई कपड़ा उद्योग में काम करता था।
उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि उनकी वित्तीय स्थिति लॉकडाउन के कारण और खराब हो गई, इसके चलते उन्होंने अपने बच्चों के साथ ऐसा कदम उठाया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भोपाल में लैंडिंग के दौरान विमान में आई तकनीकी खराबी