शनिवार, 30 सितम्बर 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. entry of Ramta Panchas of Niranjani Akhara in Hridwar
Written By निष्ठा पांडे
पुनः संशोधित: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (17:08 IST)

निरंजनी अखाड़ा के रमता पंचों के नगर प्रवेश के साथ ही कुंभ का आगाज

धर्मनगरी हरिद्वार कुंभ के रंग में रंगने लगी है। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के रमता पंचों ने बृहस्पतिवार को नगर में प्रवेश करने के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली। एसएमजेएन कॉलेज में बनी छावनी में मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी साधु-संतों का भव्य स्वागत किया।
 
इस दौरान अखाड़ा परिषद के महामंत्री नरेंद्र गिरी महाराज और महामंत्री हरिगिरी महाराज भी मौजूद रहे। नरेंद्र गिरी ने बताया कि निरंजनी अखाड़े के रमता पंचों के नगर प्रवेश के साथ ही कुंभ मेला शुरू हो गया है अब यह संत कॉलेज में बनी छावनी में ही रहेंगे और 3 मार्च को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के साथ अखाड़े में बनी छावनी में प्रवेश करेंगे। प्रवेश से पहले अखाड़े की भव्य पेशवाई भी निकाली जाएगी।
जीवनभर भ्रमण करते रहने वाले संतों को रमता पंच कहा जाता है। निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज के अनुसार अभी निरंजनी अखाड़े के सभी नागा संन्यासी हरिद्वार नहीं पहुंचे हैं। 3 मार्च तक बड़ी संख्या में नागा संन्यासी भी हरिद्वार पहुंच जाएंगे फिर सभी संत एकत्रित होकर एसएन जैन कॉलेज से निकलकर निरंजनी अखाड़े में बनी छावनी में प्रवेश करेंगे।
 
इस दौरान उनके अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज भी मौजूद रहेंगे। कॉलेज में इन पंचों के लिए खुले मैदान में टैंट बनाए गए हैं। इन्हीं टेंटों में इनके रहने, खाने-पीने की सभी व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान उनके अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज भी मौजूद रहेंगे। 
ये भी पढ़ें
श्रीकृष्ण को चुटकुले सुनाने वाली विशाखा कौन थीं?