रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Encounter with security forces in Chhattisgarh, 2 naxalites killed
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मई 2020 (17:01 IST)

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर - Encounter with security forces in Chhattisgarh, 2 naxalites killed
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक इनामी नक्सलवादी समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया है।

राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने शनिवार को बताया कि सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनकापाल गांव के करीब जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।

सुंदरराज ने बताया कि गादीरास थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद डीआरजी के दल को गश्त में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब मनकापाल गांव के करीब जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से दो नक्सलियों के शव बरामद हुए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलवादियों की पहचान नक्सलियों के मलांगिर एरिया कमेटी के लोकल गुरिल्ला स्क्वाड (स्थानीय छापामार दस्ता) के कमांडर गुंडाधुर और डिविजनल कमेटी मेंबर विनोद के अंगरक्षक आयतु के रूप में की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गुंडाधुर पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है। मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत सूचना की प्रतीक्षा है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
80 किमी पैदल चल दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन, शादी के लिए अड़ी...